दिल्ली को मिला सेहत का साथ: अब हर परिवार को ₹10 लाख तक इलाज मुफ्त!

Jitendra Kumar Sinha
0

 


दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच आयुष्मान भारत योजना को लागू करने के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस समारोह में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा उपस्थित रहे। 


इस समझौते के तहत, दिल्ली के लाखों परिवारों को प्रति वर्ष ₹5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा। दिल्ली सरकार अतिरिक्त ₹5 लाख का टॉप-अप प्रदान करेगी, जिससे कुल बीमा कवर ₹10 लाख प्रति परिवार हो जाएगा। 


आयुष्मान भारत योजना के तहत 1,961 चिकित्सा प्रक्रियाएं शामिल हैं, जिनमें दवाएं, चिकित्सा उपकरण, परीक्षण सेवाएं, परामर्श शुल्क, अस्पताल में भर्ती, आईसीयू उपचार और सर्जरी शामिल हैं। दिल्ली में 46 निजी अस्पताल, 34 दिल्ली सरकार के अस्पताल और 11 केंद्रीय सरकार के अस्पताल इस योजना के तहत पंजीकृत हैं।  


दिल्ली सरकार आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर भी स्थापित करेगी, जो मौजूदा मोहल्ला क्लीनिकों के साथ मिलकर काम करेंगे। इन केंद्रों में सामान्य बाह्य रोगी सेवाओं के साथ-साथ मातृ एवं नवजात देखभाल, आपातकालीन सेवाएं, वृद्धजन देखभाल, संक्रामक और गैर-संक्रामक रोगों का प्रबंधन और उपशामक देखभाल सेवाएं प्रदान की जाएंगी। वित्तीय वर्ष 2025-26 में ऐसे 123 आरोग्य मंदिरों के संचालन की योजना है।  


यह पहल दिल्ली के निवासियों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को बड़ी राहत मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top