चेक गणराज्य की दूसरी सबसे बड़ी झील के शून्य से 50 डिग्री सेल्सियस नीचे के तापमान वाले पानी में 2,461 से ज्यादा लोगों ने एक साथ डुबकी लगा कर नया गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड स्थापित किया है।
डेविड वेंसल नामक एक फ्रीडाइवर (जो पानी में सांस लेने के उपकरण के बिना गोता लगाते हैं) ने 1 मार्च को इस कार्यक्रम का आयोजन किया था। इससे पहले 2015 में पोलैंड में हुई 12वीं आइस स्विमर्स कन्वेंशन में 1,799 तैराकों ने रेकॉर्ड बनाया था।
--------------