भारतवंशी चिकित्सक डॉ. असीम मल्होत्रा 'मेक अमेरिका हेल्दी अगेन' अभियान में हुए शामिल

Jitendra Kumar Sinha
0

 



भारतीय मूल के ब्रिटिश चिकित्सक एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. असीम मल्होत्रा को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 'मेक अमेरिका हेल्दी अगेन' (एमएएचए) अभियान का सलाहकार नियुक्त किया गया है। 

डॉ. असीम मल्होत्रा ने सभी कोविड टीकों के लिए अधिक साक्ष्य-आधारित दृष्टिकोण को लेकर लंबे समय तक एक अभियान चलाया था।

डॉ. मल्होत्रा स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर और राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (एनआईएच) के निदेशक डॉ. जय भट्टाचार्य जैसे लोगों के साथ एमएएचए अभियान में शामिल हो गए है। वह बतौर सलाहकार अपनी नई भूमिका में शीर्ष तीन प्राथमिकताओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए अमेरिकी अभियान में शामिल होने के लिए वॉशिंगटन जाएंगे। 

इन तीन प्राथमिकताओं में आहार संबंधी दिशानिर्देशों को संशोधित करना, अति-प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों पर नकेल कसना और एमआरएनए कोविड टीकों पर रोक लगाने के लिए दबाव बनाना शामिल है। 

डॉ. असीम मल्होत्रा ने 2001 में एडिनबर्ग विश्वविद्यालय से चिकित्सा में डिग्री और 2013 में उसी विश्वविद्यालय से सीसीटी कार्डियोलॉजी में स्नातक की उपाधि हासिल की थी। 

'ब्रिटिश एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडियन ओरिजिन' (बीएपीआईओ) के अध्यक्ष डॉ. रमेश मेहता ने इस कदम का स्वागत किया।

------------ 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top