केन्द्र सरकार की आपत्ति को खारिज करते हुए राज्य मंत्रिमंडल ने गुरुवार को राजधानी से सटे रामनगर जिले का नाम बदलकर गुरुवार से बेंगलूरु दक्षिण करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। हालांकि, जिले का मुख्यालय रामनगर ही रहेगा।
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने कहा है कि हमने नियम, विनियम, अधिनियम और संशोधनों की जांच की है। रामनगर मूल रूप से बेंगलूरु जिला था। मंत्रिमंडल की बैठक में इसका नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण जिला रखने का फैसला किया गया। इस संबंध में आदेश जारी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बेंगलूरु दक्षिण जिले का मुख्यालय रामनगर में ही रहेगा। इस फैसले से कोई वित्तीय बोझ नहीं बढ़ेगा। नाम बदलने पर केन्द्र सरकार की आपत्ति के बारे में पूछे जाने पर शिवकुमार ने कहा, केन्द्र सरकार के पास इस मुद्दे पर कोई अधिकार नहीं है। केंद्र को सूचित करना अनिवार्य था, बस इतना ही।
उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने कहा है कि कुछ राजनीति हुई है और कुछ प्रयास (विरोध करने के लिए) किए गए हैं, लेकिन यह हमारा अधिकार है, यह राज्य का विषय है।
उन्होंने कहा है कि जब पहले अन्य जिलों का नाम बदला गया था, तब भी केन्द्र सरकार की मंजूरी नहीं ली गई थी, जिसमें इस जिले को रामनगर नाम दिया जाना भी शामिल है। इससे पहले, केन्द्र सरकार ने जिले का नाम बदलने के राज्य सरकार के फैसले पर आपत्ति जताई थी।
राज्य के कानून और संसदीय मामलों के मंत्री एच के पाटिल ने स्पष्ट किया कि मौजूदा फैसला लागू रहेगा, क्योंकि भूमि रिकॉर्ड राज्य का 'विषय है।
-----------
