कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) की ओर से निधि आपके निकट कैंप का आयोजन 27 मई को बिहार राज्य के 11 जिलों में किया जायेगा।
निधि आपके निकट कैंप के सफल संचालन के लिए जिला नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दिया गया है। कैंप में शिकायतों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया जायेगा।
निधि आपके निकट कैंप रोहतास जिला में मेसर्स शाहाबाद मोटर्स जीटी रोड सासाराम, कैमूर जिला में मेसर्स रुचि सोया इंडस्ट्रीज लि.दुर्गावती, भोजपुर (आरा) जिला में जिला शिक्षा कार्यालय आरा, बक्सर जिला में इंटर कॉलेज डुमरांव, औरंगाबाद जिला में जानकी ट्रेडर्स एमजी रोड, नालंदा (राजगीर) जिला में नालंदा ट्रेवल्स प्रा लिमिटेड होटल नालंदा रीजेंसी बस स्टैंड के पास, अरवल जिला में डीएवी पब्लिक स्कूल अरवल, गया जिला में सुजाता होटल गया, नवादा जिला में जंगल रेस्टूरेंट टाउन थाना नवादा, जहानाबाद जिला में जिला हेल्थ सोसाइटी सदर अस्पताल परिसर, पटना जिला में आशा ऑटोमोबाइल्स प्रा लि, बाइपास में लगाया जायेगा।
----------
