भारत-पाक के बीच जारी तनाव के कारण, जयपुर में मिठाइयों की एक दुकान ने, “मैसूर पाक” का नाम बदलकर “मैसूरश्री” कर दिया है।
दुकानदार के अनुसार, उसने मिठाइयों के नाम से 'पाक' हटा दिया है।
दुकानदार ने यह भी बताया कि 'मोती पाक' का नाम मोतीश्री और 'गोंद पाक' का नाम गोंदश्री कर दिया गया है।
ध्यातव्य है कि 'पाक' शब्द कन्नड़ का है, जिसका अर्थ होता है मीठा।
----------
