केन्द्र सरकार ने एक राज्य एक ग्रामीण बैंक, की नीति पहली मई से लागू कर दिया है। सरकार के इस फैसले का असर बिहार के साथ साथ देश के 11 राज्यों में देखने को मिलेगा।
बिहार के दो ग्रामीण बैंक, दक्षिण और उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का भी विधिवत विलय हो गया है। अब बिहार में केवल एक ही ग्रामीण बैंक “बिहार ग्रामीण बैंक” कार्य करेगा।
सूत्रों के अनुसार, इस बैंक का प्रधान कार्यालय पटना में और प्रायोजक बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) बन गया है। केन्द्र सरकार के इस फैसले के बाद से ग्राहकों को पहले से और भी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
——————