केनरा बैंक की नई पहल - ऑनलाइन बस टिकट बुकिंग की शुरू

Jitendra Kumar Sinha
0



अब बिहार में सरकारी बसों में सफर करना होगा और भी आसान, सुविधाजनक और डिजिटल। देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक केनरा बैंक ने बिहार राज्य सड़क परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) के सहयोग से ऑनलाइन बस टिकट बुकिंग सेवा की शुरुआत की है। इस सेवा के तहत यात्री अब केनरा बैंक के प्वाइंट ऑफ सेल (POS) टर्मिनलों के माध्यम से रियल टाइम में टिकट बुक कर सकेंगे। यह सुविधा बिहार राज्य के भीतर सरकारी बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को लंबी कतारों और नकद भुगतान की झंझट से मुक्ति दिलाएगी। डिजिटल इंडिया अभियान के तहत यह एक अहम कदम माना जा रहा है।

इस अत्याधुनिक सेवा का शुभारंभ बीते शुक्रवार को बीएसआरटीसी के मुख्य प्रशासक सुभाष नारायण द्वारा पटना से बेतिया जाने वाली बस सेवा में किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “अब यात्रियों को टिकट के लिए बस स्टैंड पर भटकने की जरूरत नहीं है। बैंक और सरकार के साझा प्रयास से यह सुविधा आम यात्रियों के लिए क्रांतिकारी बदलाव साबित होगी।”

केनरा बैंक के पटना अंचल कार्यालय के महाप्रबंधक अजय कुमार ने जानकारी दी कि बैंक ने बिहार सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर कर इस परियोजना को धरातल पर उतारा है। योजना के तहत आने वाले 15 दिनों के भीतर राज्य की सभी बीएसआरटीसी बसों में यह सेवा चालू हो जाएगी।

इस सेवा के अंतर्गत बस अड्डों पर मौजूद कर्मचारियों के पास POS मशीनें उपलब्ध होंगी, जहां यात्री अपने गंतव्य और सीट की जानकारी देकर डेबिट/क्रेडिट कार्ड, यूपीआई या अन्य डिजिटल माध्यमों से भुगतान करके तुरंत टिकट प्राप्त कर सकेंगे। इससे नकदी के प्रयोग में कमी, भ्रष्टाचार पर लगाम और लेनदेन की पारदर्शिता सुनिश्चित किया जा सकेगा।

बिहार जैसे राज्य में, जहां अब भी बड़ी संख्या में लोग नकद लेन-देन पर निर्भर हैं, ऐसी सेवाएं डिजिटल ट्रांजैक्शन को लोकप्रिय बनाने में मददगार होगी। इससे यात्रियों को समय की बचत के साथ-साथ डिजिटल सेवाओं के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।

बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के डिजिटल तरीके से टिकट लेना न सिर्फ यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगा, बल्कि यह सेवा बिहार सरकार के परिवहन के डिजिटलीकरण की दिशा में भी बड़ा कदम है।

यात्रियों को अब बस अड्डों की भीड़, दलालों और नकदी की समस्या से मुक्ति मिलने वाली है। यह सेवा खासकर ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों में लोगों के लिए आर्थिक और तकनीकी सशक्तिकरण का माध्यम बनेगी।

केनरा बैंक और बीएसआरटीसी का यह संयुक्त प्रयास डिजिटल इंडिया के सपनों को साकार करने की दिशा में एक मजबूत कदम है, जो सस्ती, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का नया अध्याय लिखेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top