पटना में STET परीक्षा की मांग को लेकर छात्रों का उग्र प्रदर्शन, पुलिस का लाठीचार्ज

Jitendra Kumar Sinha
0

 



पटना में आज, यानी 7 अगस्त 2025, STET (स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) की परीक्षा TRE‑4 (टीचर रिक्रूटमेंट एग्जाम 4) से पहले कराने की मांग पर छात्र-छात्राएं जेपी गोलंबर और आसपास के इलाकों में—पटना कॉलेज, गांधी मैदान, डाक बंगला चौराहा—एक जोरदार प्रदर्शन कर रहे थे। जब सरकार उनकी मांग पर कान नहीं दिया, तो पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक दिया। लेकिन छात्रों ने पीछे हटना तो दूर, बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश तक की। इसके जवाब में पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया, कुछ जगह तो वॉटर कैनन तक तैनात हो गया। इस दौरान कई छात्रों को चोटें आई—सिर-नाक फूटे, अस्पताल ले जाना पड़ा—और भगदड़ मची। प्रदर्शनकारी झक्कास नारे लगा रहे थे: “हम नौकरी नहीं, सिर्फ पात्रता चाहते हैं”—क्योंकि बिना STET पास, TRE‑4 में बैठना ही मुश्किल है। इस पूरे नाटक के बीच, एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य सचिव से बात की, आश्वासन मिला कि छात्रों की मांग “ध्यान में रखी जाएगी”

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top