पेट्रोल-डीजल भरवाते समय क्या रखें ध्यान? BPCL कर्मचारी का वीडियो वायरल

Jitendra Kumar Sinha
0

 



एक वायरल वीडियो में Bharat Petroleum Corporation Limited (BPCL) के एक कर्मचारी ने गाड़ी में पेट्रोल-डीजल भरवाते समय ध्यान रखने योग्य दो मुख्य बातें बताईं हैं। पहले, कुछ लोग जानबूझ कर “110 ₹”, “220 ₹” जैसे छोटे अमाउंटों में फ्यूल भरवाते हैं ताकि उन्हें लगता है कि पेट्रोल पंप वाले धोखा नहीं कर पाएँ — लेकिन असल सवाल यह नहीं है कि अमाउंट छोटा हो बल्कि तेल सही मात्रा में डाला गया हो। दूसरे, तेल डलवाते समय गैस नोजल की रीडिंग और मशीन मेटर पर ध्यान रखना ज्यादा काम की चीज़ है — कि अभी तक कितनी लीटर डाली गई है, मीटर अचानक बहुत तेजी से बढ़ तो नहीं रहा है। वीडियो में यह भी कहा गया है कि ग्राहक को सिर्फ “मैं 110/220 डलवाऊँगा” कहना छोड़ देना चाहिए और यह देखना चाहिए कि पूरा फ्यूल जिस मशीन से डाला जा रहा है, वो सही काम कर रही है या नहीं। लेख के अनुसार लोग इन सरल तरीकों को “बहुत उपयोगी” बता रहे हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top