IndiGo का संकट: एक ही दिन में 550 से अधिक उड़ानें रद्द, देशभर में हड़कंप

Jitendra Kumar Sinha
0

 



IndiGo ने गुरुवार (5 दिसंबर 2025) को अब तक का अपना सबसे बड़ा दिन देखा — उसने एक ही दिन में 550 से ज़्यादा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द कर दिया।


दिल्ली एयरपोर्ट पर लगभग 172, मुंबई में 118, बेंगलुरु में 100, हैदराबाद में 75, कोलकाता में 35, चेन्नई में 26 और गोवा में 11 उड़ानों को कैंसिल किया गया।


एयरलाइन ने मान लिया कि उसका नेटवर्क पिछले दिनों “गंभीर रूप से डिस्टर्ब” हुआ है और यात्रियों से माफी मांगी।


रद्द उड़ानों का सिलसिला, नए पायलट ड्यूटी-टाइम (FDTL) नियम, टेक्निकल गड़बड़ियाँ, सर्दियों में एयरपोर्ट भीड़ और शेड्यूलिंग में गिरावट — इन सबने मिलकर इस बड़े कांड को जन्म दिया।


DGCA (नियामक संस्था) ने इस मामले पर सख्त निगरानी शुरू कर दी है — साथ ही Civil Aviation Ministry और एयरपोर्ट अथॉरिटी से यात्रियों की मदद सुनिश्चित करने को कहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top