अमेरिका ने 487 अवैध भारतीय प्रवासी नागरिकों के बारे में सूचित किया है कि अंतिम निष्कासन आदेश निर्गत किया गया है। उक्त जानकारी विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी है।
उन्होंने बताया है कि अमरीकन प्रशासन से स्पष्ट कर दिया है कि निर्वासित भारतीयों के साथ कोई भी अमानवीय व्यवहार नहीं किया जाय।
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा है कि अवैध प्रवास को बढ़ावा देने वाले गिरोह के विरुद्ध ठोस कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे पूरी सिस्टम में मौजूद इकोसिस्टम पर करवाई करने की जरूरत है, जो अवैध इमिग्रेशन को बढ़ावा देता है।
ध्यातव्य है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका से अवैध रूप से रह रहे भारतीय नागरिकों को डिपार्ट करना शुरू कर दिया है। अभी तक 104 अवैध भारतीय नागरिकों को डिपोर्ट कर दिया है।
