
राज्य सरकार की बहुचर्चित ‘हर घर नल का जल’ योजना अब पटना जिला के उन टोलों तक भी पहुँचेगी, जो अब तक इससे वंचित था। जिला के 1114 टोलों में अब नल-जल योजना के तहत जलापूर्ति पाइप बिछाने का कार्य तेजी से शुरू होगा। यह पहल पटना पूर्व और पटना पश्चिम अनुमंडलों में चल रही योजनाओं को गति प्रदान करेगा और वर्षों से पेयजल संकट झेल रहे ग्रामीणों को बड़ी राहत देगा।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पटना पूर्व में 246 टोला ऐसे है, जबकि पटना पश्चिम में 568 टोला ऐसे हैं, जहां अब तक नल-जल योजना का कार्य शुरू नहीं हो सका है। इन क्षेत्रों में आज भी लोगों को पीने के पानी के लिए या तो दूर-दराज के चापाकलों पर निर्भर रहना पड़ता है या फिर निजी स्रोतों से पानी लाना पड़ता है।
इस गंभीर स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंताओं (ईई) को निर्देश दिया है कि छूटे हुए सभी टोलों में तत्काल प्रभाव से योजना का कार्य शुरू कराया जाए। इसके लिए कार्यरत एजेंसी को चिन्हित टोलों में पाइप बिछाने, जल टंकी स्थापना और मोटर फिटिंग का काम प्राथमिकता पर पूरा करने को कहा गया है।
नए इलाकों में ही नहीं, बल्कि पुरानी बंद योजनाओं को भी चालू करने का रोडमैप तैयार किया गया है। पटना जिला में 581 नल-जल योजनाएं ऐसी हैं, जो किसी न किसी तकनीकी या प्रशासनिक वजह से वर्षों से बंद पड़ी हैं। इनमें प्रमुख समस्याएं जैसे मोटर जल जाना, पाइप फटना, बिजली की अनियमित आपूर्ति, ऑपरेटर विवाद आदि सामने आई हैं।
अब प्रशासन ने इन सभी समस्याओं को एक सप्ताह में समाधान कर योजनाओं को दोबारा चालू करने के निर्देश दिया है। इससे हजारों घरों में पुनः नल से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति शुरू होगी।
बिहार सरकार की इस योजना के तहत पटना जिला के 309 ग्राम पंचायतों के 4147 वार्डों में कुल 4147 नल-जल योजनाएं पहले से ही संचालित हो रही हैं। हालाँकि, अब भी सैकड़ों वार्ड ऐसे हैं, जहां पूरी तरह से जलापूर्ति सुनिश्चित नहीं हो पाई है।
‘हर घर नल का जल’ योजना बिहार सरकार की एक महत्त्वाकांक्षी योजना है, जिसका लक्ष्य हर ग्रामीण घर तक शुद्ध पेयजल पहुँचाना है। पटना जिला में इस योजना को फिर से रफ्तार मिलना, खासकर 1114 वंचित टोलों में काम की शुरुआत और बंद पड़ी 581 योजनाओं को सक्रिय करने की दिशा में यह एक सकारात्मक और ठोस पहल माना जा रहा है। आने वाले दिनों में पटना का हर टोला ‘हर घर जल’ के सपने को साकार करेगा।
