बिहार दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के स्टॉल का उद्घाटन शनिवार को सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने किया। उन्होंने वीआर के जरिए 3डी प्रतिकृति में बिहार के सभी प्रमुख स्थलों का आभासीय भ्रमण किया। कहा यह रोमांचक अनुभव है।
सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि बिहार कई महापुरुषों की धरती रही है। आज बिहार विधि–व्यवस्था, रोजगार, सड़क, बिजली समेत अन्य सभी क्षेत्रों में काफी तरक्की कर चुका है। राज्य के किसी कोने से पटना पहुंचने में अधिकतम 6 घंटे का समय लगता है। उन्होंने कहा कि इस पवेलियन में राज्य सरकार के स्तर से चलाई जाने वाली तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। साथ ही, सरकार के स्तर से किए गए सभी उत्कृष्ट कार्यों के बारे में सूचना प्रसारित की जा रही है। राज्य सरकार 50 लाख रोजगार और नौकरी देने के अपने संकल्प पर कायम रहते हुए इसके लक्ष्य को पाने में हर स्तर पर प्रयासरत है।
सूचना एवं जनसंपर्क निदेशक वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि बिहार दिवस का थीम “उन्नत बिहार–विकसित बिहार” रखा गया है। सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में आमलोगों को विस्तार से जानकारी दी जा रही है। इसके लिए सभी योजनाओं से संबंधित बुकलेट, पंपलेट समेत अन्य पाठ्य सामग्री मौजूद है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के स्टाल के पास सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिहार की लोक संगीत से लोगों का मनोरंजन किया जा रहा है।
बिहार दिवस पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के स्टॉल में पहली बार आम लोगों के लिए 3डी में राज्य के प्रमुख और ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए स्टॉल में वीआर उपकरण लगाए गए हैं। इसकी मदद से सामान्य लोग सभी स्थलों का आभासीय तरीके से भ्रमण कर सकेंगे। इसमें पटना का बापू टॉवर, सभ्यता द्वार, पटना साहिब का गुरुद्वारा के अलावा राजगीर का ग्लास ब्रिज, घोड़ा कटोरा, हाल में वहां बना जरासंध का अखाड़ा एवं पार्क, गुरुद्वारा, पावापुरी का जल मंदिर जैसे अन्य प्रमुख और लोकप्रिय स्थल शामिल हैं।
उक्त अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त सचिव बी बी चौधरी, ओएसडी कुमारिल सत्यानंद, संयुक्त निदेशक रवि भूषण सहाय, उप निदेशक सुनील कुमार पाठक, उप निदेशक लाल बाबू सिंह, सहायक निदेशक राजेश चंद्रा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
---------------
