सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने ली सड़क सुरक्षा शपथ

Jitendra Kumar Sinha
0

 



सड़क सुरक्षा दिवस के अवसर पर बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने शनिवार (22 मार्च) को ली सड़क सुरक्षा शपथ।  सूचना एवं जन-सम्पर्क निदेशक वैभव श्रीवास्ताव ने विभाग के सभी पदाधिकारियों एवं सभी कर्मियों को सड़क सुरक्षा के संबंध में शपथ दिलाया। 


पदाधिकारियों और कर्मियों ने शपथ लिया कि “मैं यह शपथ लेता/लेती हूँ कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करूँगा / करूँगी। बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन नहीं चालाऊंगा / चालाऊंगी। बिना सीटबेल्ट बांधे चारपहिया वाहन नहीं चालाऊंगा / चालाऊंगी। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करूँगा / करूँगी। तेज गति और गलत तरीके से वाहन नहीं चालाऊंगा / चालाऊंगी। अपने परिवार, समाज एवं सम्पर्क के सभी लोगों को भी वाहन चलाते समय यातायात के नियमों एवं प्रावधानों का पालन करने हेतु प्रेरित करूँगा / करूँगी। मैं सड़क पर दुर्घटना पीड़ित व्यक्ति की हमेशा मदद करने के साथ एक स्वच्छ-स्वस्थ-सुरक्षित सड़क संस्कृति विकसित करने का प्रयास करूँगा / करूँगी।”


सड़क सुरक्षा शपथ में सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के संयुक्त सचिव विद्यु भूषण चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी, कुमारिल सत्यनन्दन, संयुक्त निदेशक, रवि भूषण सहाय सहित विभाग के सभी पदाधिकारी एवं सभी कर्मी उपस्थित थे।

------------


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top