स्पेस टेलिस्कोप से भी 16 गुना ज्यादा शक्तिशाली टेलीस्कोप बनाया जा रहा है। एक्सट्रीमली लार्ज टेलीस्कोप (ईएलटी) कुछ ही घंटों में, सौर मंडल के ग्रहों और प्रॉक्सिमा सेंटॉरी (सूर्य के सबसे नजदीकी तारा) के चारों ओर, चक्कर लगाने वाले ग्रहों पर, जीवन की खोज करेगी।
यूरोपीय ऑब्जर्वेटरी के वैज्ञानिकों का कहना है कि मार्च, 2029 में ईएलटी आकाशगंगा की तस्वीर लेगी और दिसंबर 2030 में शोध शुरू होगी।
दूरबीन का मुख्य दर्पण 798 छोटे-छोटे आईनों से मिलाकर बनाया जायेगा। इसकी आकार 39.3 मीटर चौड़ा होगा, जो एक स्टेडियम के बराबर है। इसे मंजिला इमारत जितने, गुंबद पर लगाई जाएगी।
——————
