भारत और फ्रांस की सरकारों के बीच भारतीय नौसेना के लिए 26 राफेल फाइटर जेट की खरीद के लिए समझौते पर सोमवार को हस्ताक्षर किये गये।
सूत्रों के अनुसार, फ्रांस के साथ यह डील करीब 63,000 करोड़ रुपये की है। हथियार खरीद के मामले में फ्रांस के साथ भारत की अब तक की यह सबसे बड़ी डील है।
समझौते के अनुसार, 22 सिंगल सीटर विमान और चार डबल सीटर राफेल (मरीन) जेट भारत आयेंगे।
विमान वाहक पोत आइएनएस विक्रांत पर तैनाती के लिए फ्रांसीसी रक्षा कंपनी दसों एविएशन से ये लड़ाकू जेट विमान की खरीद हो रही है।
यह विमान एक मिनट में 18 हजार मीटर ऊंचाई तक पहुंच सकता है और 3,700 किलोमीटर दूर तक हमला कर सकेगा। इसकी लंबाई 50 फीट, वजन 15 हजार किलो, ईंधन 11,202 किलो और क्षमता 50 हजार फीट ऊंचाई तक जा सकता है।
हवा से हवा में युद्ध करने में माहिर , हवा से जमीन या समुद्र पर हमला, निगरानी और जासूसी करने के लिए मिशन में समर्थ, परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम, पनडुब्बियों को निशाना बना सकता है।
---------