पूरी दुनिया में कई क्रिकेट लीग मैच हैं और चल रही है, वहीं अब एक और नई लीग मैच शुरू होने जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, कनाडा में इस वर्ष 2025 के जुलाई महीने से टी-10 क्रिकेट लीग मैच की शुरुआत होने जा रही है।
लीग मैच का खास बात यह है कि, इस लीग मैच को भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह का समर्थन मिला हुआ है, लीग मैच का नाम होगा कनाडा सुपर 60 और लीग मैच में महिला और पुरुष दोनों टीमें शामिल होंगी।
कनाडा सुपर 60 लीग मैच को खेलने के लिए अब तक 1300 खिलाडियों ने साइन किए हैं, जिसमें 1135 पुरुष और 235 महिला क्रिकेटर शामिल है।
सूत्रों के अनुसार अभी यह जनकारी नहीं मिली है कि युवराज सिंह इस लीग मैच में खेलेंगे या नहीं, लेकिन कई दिग्गज क्रिकेटरों ने इस लीग मैच में खेलने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।
आयोजकों के अनुसार इस लीग के लिए खिलाड़ियों का चयन ड्रॉफ्ट के माध्यम से किया जाएगा।
-------------
