भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन इस न बात से काफी खफा है कि यहां उप्पल ने हैदराबाद स्थित राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में नॉर्थ पवेलियन स्टैंड से उनका नाम हटा दिया है।
नाम हटाने के संबंध में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन को यह आदेश हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के एथिक्स - ऑफिसर और लोकपाल जस्टिस वी. ईश्वरैया ने शनिवार को जारी किया था।
यह फैसला लॉर्ड्स क्रिकेट क्लब की दायर याचिका पर लिया गया है, जिसमें अजहरुद्दीन पर हितों के टकराव का आरोप लगाया गया था। यह भी निर्देश दिया गया है कि अजहरुद्दीन के नाम पर कोई टिकट भी जारी नहीं किया जाए।
ध्यातव्य है कि मोहम्मद अजहरुद्दीन वर्ष 2019 में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बनाए गए थे। उसी वर्ष हुई एपेक्स काउंसिल की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि राजीव गांधी स्टेडियम के नॉर्थ पवेलियन स्टैंड का नाम वीवीएस लक्ष्मण से बदलकर मोहम्मद अजहरुद्दीन स्टैंड रखा जाए।
---------------
