चीनी वैज्ञानिकों ने चावल के दाने से भी छोटी, अब तक कि सबसे तेज फ्लैश मेमोरी, बनाने में सफलता हासिल की है। पोक्सियाओ नामक फ्लैश मेमोरी की स्पीड अविश्वसनीय है।
फ्लैश मेमोरी को फुडान यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने बनाया है। पोक्सियाओ महज 400 पिको सेकंड (सेकंड का एक खरबवां हिस्सा) में किसी भी जानकारी को मिटाकर फिर से लिख सकती है।
फ्लैश मेमोरी एक इलेक्ट्रॉनिक बॉक्स की तरह है, जो कंप्यूटर और अन्य डिजिटल उपकरणों में डेटा को स्टोर करता है और जरूरत पड़ने पर इसका उपयोग भी किया जा सकता है।
