नासा ने वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और आम जनता से आइडिया मांगा है। नासा का कहना है कि अगर आपके पास इस तरह का आइडिया हो कि इंसानों का टॉयलेट वेस्ट (मल-मूत्र और उल्टी) रिसाइकिल किया जा सके, तो इस आइडिया के लिए नासा आपको 30 लाख डॉलर यानि करीब 26 करोड़ रुपये दे सकता है।
ध्यातव्य है कि, अब तक नासा के अपोलो मिशन के अंतरिक्ष यात्री 96 बैग गंदगी चांद पर छोड़ चुके हैं। लेकिन नासा अब चाहता है कि भविष्य में अंतरिक्ष यात्री अपना कचरा वहां छोड़े नहीं बल्कि वहीं रिसाइकिल कर लें और उसे किसी उपयोगी चीज में बदल दें, ताकि कोई गंदगी न फैले।
नासा के अनुसार, अगर हमें चांद या मंगल पर लंबे समय तक रहना है, तो हर चीज का दोबारा इस्तेमाल करना होगा, यहां तक कि टॉयलेट वेस्ट का भी। इस चैलेंज के पहले राउंड की घोषणा जल्द की जा सकती है।
------------
