मेक्सिकन वॉकिंग फिश “एक्सोलोटल” एक ऐसा अनोखा प्राणी है, जो अपने अंगों को दोबारा बना सकता है। यह छोटा-सा उभयचर मेक्सिको की झीलों, खासकर झील शोचिमिल्को में पाया जाता है। इसे मेक्सिकन वॉकिंग फिश भी कहते हैं।
“एक्सोलोटल” मछली नहीं है, बल्कि एक सैलामैंडर की प्रजाति होता है। एक्सोलोटल का आकार 15-25 सेंटीमीटर होता है और यह गुलाबी, सफेद या भूरे रंग का होता है। “एक्सोलोटल” की खास बात है कि यह अपने कटे हुए अंग जैसे- पैर, पूंछ, या यहां तक कि दिल का हिस्सा भी दोबारा बना सकता है।
वैज्ञानिक “एक्सोलोटल” की खूबी का अध्ययन करते हैं ताकि मानव चिकित्सा में मदद मिल सके। “एक्सोलोटल” की आंखें छोटी और चमकदार होती हैं और इसके सिर पर पंख जैसे गलफड़े होते हैं, जो इसे पानी में सांस लेने में मदद करता हैं। यह पूरी जिन्दगी पानी में रहता है। यह शांत स्वभाव का जीव छोटी मछलियां और कीड़े खाता है।
-----------