हल्का बुखार हो, सिरदर्द, बदन दर्द या फिर थकान, आसानी से एलोपैथ दवा डोलो-650 की गोली लोग खा लेते हैं। यह दवा भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली दवा है, खासकर कोविड-19 के दौर में। लेकिन एक बार फिर इस गोली की चर्चा सोशल मीडिया पर छाई हुई है।
सूत्रों के अनुसार, अमरीका में रहने वाले गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. पलानियप्पन मनिकम उर्फ डॉ. पल ने ट्वीट कर कहा है कि 'भारतीय लोग डोलो-650 को कैडबरी जेम्स की तरह लेते हैं।' ट्वीट वायरल हो गया है। वहीं, अंधाधुध इस्तेमाल होने पर गंभीर बहस भी छिड़ गई है।
डोलो-650 में 650 मिलीग्राम पैरासिटामोल होता है- जो 500 मिलीग्राम की आम खुराक से अधिक है। एक हेल्थकेयर रिसर्च फर्म के अनुसार, कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान डोलो-650 की बिक्री आसमान छू गई थी।
वर्ष 2022 में फेडरेशन ऑफ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में दायर एक जनहित याचिका में डोलो-650 के निर्माताओं पर गोली को बढ़ावा देने के लिए डॉक्टरों को 1,000 करोड़ के मुफ्त सामान बांटने का आरोप लगाया गया था।
—————-