पर्यटन मंत्रालय के स्वदेश दर्शन स्कीम 2.0 के तहत, बोधगया में बौद्ध ध्यान एवं अनुभव केन्द्र का निर्माण किया जायेगा। इसके निर्माण में 165 करोड़ 44 लाख 30 हजार रुपये खर्च किया जायेगा।
पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा केन्द्रीय बजट 2024-25 में गयाजी एवं बोधगया के समग्र विकास की घोषणा के तहत योजना से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट की मांग की गयी थी।
घोषणा को लेकर गयाजी एवं बोधगया के समग्र विकास के लिए इस योजना का विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार को भेजा गया था।