डीजीसीए ने शुक्रवार को कहा है कि बुधवार को दिल्ली से श्रीनगर जा रहा इंडिगो विमान करीब 32 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था, जब खराब मौसम की चपेट में आ गया, उस वक्त विमान में करीब 227 यात्री सवार थे।
इंडिगो विमान के चालक दल ने विमान को हादसे से बचाने के लिए, पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति लाहौर एटीएस से मांगी, लेकिन इस आपात स्थिति में भी उसके इस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि हालांकि किसी यात्री को कोई चोट नहीं आयी और विमान की सुरक्षित लैंडिंग श्रीनगर में करायी गयी।
