दिल्ली सरकार लाभकारी योजनाओं के लिए डाटाबेस बनाने जा रही है। इसके लिए सर्वे के दौरान 37 बिंदुओं पर जानकारी ली जाएगी।
सर्वे के दौरान नाम, पता, आय के साथ जाति और धर्म से जुड़ी जानकारी भी मांगी जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, लाभकारी योजनाओं में पारदर्शिता लाने के लिए डाटाबेस तैयार करने की शुरुआत पांच विभागों से होगी।
पहले चरण में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम, राजस्व, समाज कल्याण विभाग के लाभार्थियों के साथ इसकी शुरुआत होगी।
अगले चरण में बाकी विभागों और हर दिल्लीवाले को डाटाबेस तैयार कर यूनिक आईडी दी जाएगी।