भारतीय अतंरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) आगामी रविवार को अपना 101वां सेटेलाइट लांच करेगा। सूत्रों के अनुसार, इसरो चेयरमेन वी. नारायणन ने गुरुवार को यह घोषणा की।
भारतीय अतंरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) के चेयरमेन नारायणन ने कहा है कि इसरो ने अपना 100वां रॉकेट इसी साल जनवरी में श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित किया था। अब सेटेलाइट आरआईसेट-18 प्रक्षेपण के लिए तैयार है, जिसे 18 मई को लांच किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि एजेंसी के सभी कार्यक्रम, देश की सुरक्षा और बचाव को सुनिश्चित करने के लिए तैयार किया गया हैं।
----------
