भारतीय अतंरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) का भरोसेमंद रॉकेट पीएसएलवी-सी61 मिशन अधूरा रह गया।
भारतीय अतंरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) का पृथ्वी अवलोकन उपग्रह को अंतरिक्ष में स्थापित करने का 101वां मिशन यान के तीसरे चरण में दबाव संबंधी समस्या के कारण पूरा नहीं किया जा सका।
पीएसएलवी ने पूर्व निर्धारित समय सुबह पांच बज कर 59 मिनट पर उड़ान भरी, लेकिन मिशन के उद्देश्य पूरा नहीं हो सका। इस मिशन का उद्देश्य, उन्नत पृथ्वी अवलोकन सैटेलाइट इओएस-09 को, सूर्य समकालिक ध्रुवीय कक्षा में स्थापित करना था।
-----------
