संसद में उत्कृष्ट और निरंतर योगदान के लिए 17 सांसदों और दो संसदीय स्थायी समितियों (वित्त और कृषि) को “संसद रत्न पुरस्कार 2025” से सम्मानित किया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार, प्राइम पॉइंट फाउंडेशन की ओर से चयनित सांसदों में भर्तृहरि महताब, सुप्रिया सुले (एनसीपी-एसपी), एनके प्रेमचंद्रन (आरएसपी) और एसए बारणे को संसदीय लोकतंत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
अन्य सांसदों में स्मिता वाघ, मेधा कुलकर्णी, प्रवीण पटेल, रवि किशन, निशिकांत दुबे, विद्युत बरण महतो, पीपी चौधरी, मदन राठौड़, दिलीप सैकिया (सभी भाजपा), अरविंद सावंत (शिवसेना-उद्धव), नरेश म्हस्के (शिवसेना), वर्षा गायकवाड़ (कांग्रेस) और सीएन अन्नादुरै (डीएमके) शामिल है।
--------------
