बिहार की राजनीति में एक बार फिर से पारिवारिक विवादों ने तूफान खड़ा कर दिया है। राजद नेता तेज प्रताप यादव की कथित 12 साल पुरानी प्रेम कहानी के खुलासे के बाद उनकी पूर्व पत्नी ऐश्वर्या राय ने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने लालू प्रसाद यादव के परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं और इस पूरे मामले को "राजनीतिक ड्रामा" करार दिया है।
"मेरी जिंदगी का मजाक बनाया गया"
प्रेस वार्ता के दौरान ऐश्वर्या राय ने कहा, "लालू परिवार ने मुझसे सच छिपाया और झूठ बोलकर मेरी जिंदगी का मजाक बना दिया। अब जब चुनाव सामने हैं तो ड्रामा किया जा रहा है। जैसे ही चुनाव खत्म होंगे, तेज प्रताप को फिर से पार्टी और परिवार में शामिल कर लिया जाएगा।"
"तेज प्रताप और राबड़ी देवी दोनों मिले हुए हैं"
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि तेज प्रताप यादव और राबड़ी देवी दोनों मिले हुए हैं। उनके मुताबिक, "कल ही राबड़ी देवी तेज प्रताप के घर गई होंगी और उनके आंसू पोंछकर कहा होगा कि अभी शांत रहो, सब ठीक कर देंगे।"
"मैं आज भी लालू परिवार की बहू हूं"
ऐश्वर्या ने स्पष्ट किया कि वह आज भी लालू परिवार की बहू हैं और पूछा कि क्या उन्हें न्याय मिलेगा? उन्होंने राबड़ी देवी और लालू यादव से सवाल किया कि इस अपमान और धोखे के लिए उन्हें कब जवाब मिलेगा।
"घर में एक साथ बैठकर करते हैं ड्रामा"
तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाले जाने के दावों पर ऐश्वर्या राय ने कटाक्ष करते हुए कहा, "सिर्फ सोशल मीडिया पर ट्वीट करने से कोई पार्टी या परिवार से बाहर नहीं हो जाता। ये लोग घर में एक साथ बैठकर ड्रामा करते हैं।"
इस पूरे प्रकरण ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। एक ओर जहां लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया है, वहीं दूसरी ओर ऐश्वर्या राय के आरोपों ने इस विवाद को और भी जटिल बना दिया है। अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में यह मामला किस दिशा में आगे बढ़ता है।
