भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर में अमरीका की दिलचस्पी को लेकर कई तरह के प्रश्न खड़े हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार, अमरीका की भारत से ज्यादा पाकिस्तान के सैन्य अड्डों, एयरबेस और परमाणु हथियारों में दिलचस्पी रही है। अमरीका पहले कई बार पाकिस्तान के सैन्य अड्डों और एयरबेस को इस्तेमाल करने की कोशिश करता रहा है।
अफगानिस्तान, चीन जैसे देशों के दबाव के कारण पाक इससे बचता रहा है, जिसकी गूंज पाकिस्तान की संसद में कई बार सुनी जा चुकी है। लेकिन इस बार हालात अलग दिख रहा हैं।
भारत के हाथों पाकिस्तान की अच्छी मार पड़ी है, जिसके बाद पाकिस्तान को अमरीका के सामने गिड़गिड़ाना पड़ा है। वहीं अमरीका को पाकिस्तान के कुछ सैन्य अड्डों और एयरबेस को अपने कब्जे में करने का सही मौका मिलता दिख रहा है।
—————————-
