बिहार को पीएम मोदी की 50,000 करोड़ की सौगात

Jitendra Kumar Sinha
0


 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 29 और 30 मई को दो दिवसीय बिहार दौरे पर रहेंगे, जहां वे राज्य को 50,000 करोड़ रुपये से अधिक की 16 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इन परियोजनाओं में रेलवे, सड़क, बिजली, और हवाई अड्डा विकास से संबंधित योजनाएं शामिल हैं।


29 मई: पटना में उद्घाटन और शिलान्यास

प्रधानमंत्री पटना में 1,742.79 करोड़ रुपये की लागत वाली योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें बिहटा एयरपोर्ट की नींव रखना शामिल है, जिसकी लागत 542.79 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया जाएगा, जिसका निर्माण 1,200 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।


30 मई: बिक्रमगंज में बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत

बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री 48,978.44 करोड़ रुपये की लागत वाली योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें औरंगाबाद के नवीनगर में 800 मेगावाट की तीन बिजली इकाइयों का शिलान्यास शामिल है, जिसकी लागत 29,948 करोड़ रुपये है।


रेलवे परियोजनाएं

  • पटना के हार्डिंग पार्क में प्लेटफॉर्म का निर्माण (95 करोड़ रुपये)

  • पसौली-मुठहानी और कर्मनाशा-धनाइछा के बीच फुटओवर ब्रिज का निर्माण (10 करोड़ रुपये) 

  • सासाराम से अनुग्रह नारायण रोड के बीच ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग (43 करोड़ रुपये) 

  • कजरट नवाडीह से सोननगर के बीच तीसरी लाइन का लोकार्पण (803 करोड़ रुपये) 

  • बरकी सलाईया रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज का लोकार्पण (7 करोड़ रुपये) 


सड़क परियोजनाएं

  • रामनगर-कच्ची दरगाह एनएच 119 डी का शिलान्यास (1,083 करोड़ रुपये) 

  • गंगा नदी पर बक्सर से भरौली के बीच पुल का शिलान्यास (531.61 करोड़ रुपये)

  • किशनगंज-बहादुरगंज चार लेन सड़क का शिलान्यास (982.47 करोड़ रुपये)

  • पटना-आरा-सासाराम एनएच का शिलान्यास (3,712.40 करोड़ रुपये)


प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा बिहार के बुनियादी ढांचे के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे राज्य की कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास को गति मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top