यूएएन यानि यूनिवर्सल अकाउंट नंबर, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा दिया गया एक यूनिक नंबर है, जो किसी कर्मचारी के सभी PF खातों को एक जगह जोड़ने का कार्य करता है। अगर कोई कर्मचारी नौकरी बदलता है, तो भी उसका यूएएन वही रहता है और नया पीएफ खाता उसी यूएएन से लिंक हो जाता है। इस यूएएन के माध्यम से कोई भी कर्मचारी ऑनलाइन PF बैलेंस चेक कर सकता है, पासबुक डाउनलोड कर सकता है, और जरूरत पड़ने पर पीएफ निकासी या ट्रांसफर का ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
EPFO ने अब निजी क्षेत्र के नए कर्मचारियों के लिए, यूएएन को सक्रिय करने और उसे बैंक खाता और आधार से लिंक करने की अंतिम तारीख 30 जून 2025 कर दी है। इससे पहले यह डेडलाइन कई बार आगे बढ़ाया जा चुका है, लेकिन अब संभावना है कि यह अंतिम मौका हो सकता है। ऐसे में जिन कर्मचारियों ने अभी तक अपना यूएएन सक्रिय नहीं किया है या आधार लिंक नहीं किया है, उन्हें यह काम तत्काल कर लेना चाहिए।
यूएएन को आधार से लिंक करना सिर्फ औपचारिकता नहीं है, बल्कि इसके कई व्यावहारिक लाभ हैं, जैसे- ऑनलाइन सेवाओं का पूरा उपयोग, निकासी और ट्रांसफर में रुकावट नहीं आना, पासबुक और बैलेंस तुरंत देख सकना, प्रोत्साहन योजनाओं का लाभ मिलना और ऑनलाइन KYC प्रक्रिया पूरी होना शामिल है।
यूएएन और आधार को लिंक करना बेहद आसान है। इसके लिए EPFO की आधिकारिक वेबसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in पर जाकर UAN पोर्टल पर लॉगिन कर, “Manage” टैब में जाकर “KYC” विकल्प चुनना, आधार संख्या भर कर सेव करना, आधार OTP से वेरिफिकेशन करना और
इसके बाद स्थिति “Verified” दिखने लगेगा।
EPFO का यह निर्णय कर्मचारियों के हित में है। सरकार डिजिटल इंडिया की दिशा में तेजी से बढ़ रही है और ऐसे में हर कर्मचारी का यूएएन सक्रिय होना और आधार से लिंक होना अनिवार्य है। इससे न केवल पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि प्रक्रिया भी तेज और सरल होगी।
