अब गांधी मैदान और SKM हॉल की बुकिंग ऑनलाइन होगा

Jitendra Kumar Sinha
0



राजधानी पटना में अब बड़े कार्यक्रमों के आयोजन के लिए गांधी मैदान और श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल (SKM Hall) की बुकिंग प्रक्रिया और भी आसान होने जा रही है। आयोजनकर्ताओं को यह जानने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा कि स्थल खाली है या नहीं। अब इसकी जानकारी एक क्लिक पर वेबसाइट के माध्यम से मिल सकेगा।

पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में इस डिजिटल पहल की प्रेजेंटेशन दी गई। उन्होंने इस व्यवस्था को जल्द शुरू करने के निर्देश दिया ताकि आयोजनकर्ता आसानी से ऑनलाइन बुकिंग कर सकें।

प्रस्तावित वेबसाइट न केवल यूजर-फ्रेंडली होगी, बल्कि मोबाइल पर भी आसानी से एक्सेस किया जा सकेगा। एंड्रॉयड यूजर्स विशेष रूप से इससे लाभान्वित होंगे, क्योंकि इसका इंटरफेस मोबाइल के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया जा रहा है। इससे बिहार या देश के किसी भी कोने में बैठे आयोजक गांधी मैदान और श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल की उपलब्धता जांच सकेंगे और बुकिंग भी कर पाएंगे।

आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि यह सुविधा खास तौर पर उन आयोजकों के लिए फायदेमंद होगी जो पटना से बाहर रहते हैं। उन्हें अब कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। डिजिटल माध्यम से आरक्षण प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी।

इस वेबसाइट के संचालन, होस्टिंग और मेंटेनेंस के लिए समुचित व्यवस्था की जा रही है। एक समर्पित आईटी टीम इसका नियमित रखरखाव करेगी, ताकि वेबसाइट हमेशा सुचारु रूप से कार्य करे। साथ ही, सुरक्षा मानकों का भी ध्यान रखा जाएगा, जिससे कोई भी डेटा लीक न हो।

बैठक में गांधी मैदान के प्रबंधन और संचालन को लेकर एजेंडा वार विस्तार से चर्चा की गई। यह सुनिश्चित किया गया कि मैदान की देखरेख, स्वच्छता, और कार्यक्रमों के संचालन में किसी तरह की बाधा न आए।

बदलते समय में डिजिटल इंडिया की यह पहल आयोजनकर्ताओं के लिए एक बड़ी राहत बनकर आएगी। इससे पारदर्शिता, समय की बचत और सुविधा तीनों सुनिश्चित होगी। पटना जैसे महानगर में जहां गांधी मैदान और SKM हॉल जैसे स्थल अनेक सांस्कृतिक, सामाजिक व राजनीतिक आयोजनों के गवाह बनते हैं, वहां यह सुविधा एक क्रांतिकारी बदलाव लाएगी। आने वाले दिनों में इसके लोकार्पण के साथ ही पटना एक और डिजिटल कदम आगे बढ़ जाएगा।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top