'सरजमीन' के निर्देशक से पारी की शुरुआत करेंगे कायोज ईरानी और काजोल की होगी नई फिल्म

Jitendra Kumar Sinha
0




बॉलीवुड की सशक्त अदाकारा काजोल एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने को तैयार हैं और इस बार उनका साथ दे रहे हैं नवोदित अभिनेता इब्राहिम अली खान। काजोल की नई फिल्म 'सरजमीन' का हाल ही में ऐलान हुआ है, जो न सिर्फ एक सशक्त कहानी लेकर आ रही है, बल्कि कई नए चेहरों और प्रतिभाओं के संग एक नया अध्याय भी रचने जा रहा है।

इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि यह बहुप्रतिभाशाली अभिनेता बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी के निर्देशन में बन रही है। कायोज इससे पहले थिएटर और स्क्रीनप्ले राइटिंग की दुनिया में सक्रिय रहा है, लेकिन 'सरजमीन' से वह बॉलीवुड में बतौर निर्देशक अपनी पारी की शुरुआत कर रहा है। फिल्म इंडस्ट्री को कायोज से खासा उम्मीदें हैं क्योंकि उन्होंने अपने शुरुआती करियर में ही काफी गंभीर और संवेदनशील विषयों पर काम की है।

काजोल की पिछली फिल्म 'मां' को लेकर दर्शकों और समीक्षकों दोनों ने उनकी अदाकारी की जमकर तारीफ की थी। अब 'सरजमीन' में वह किस रूप में नजर आएंगी, यह तो समय बताएगा, लेकिन इतना तय है कि वह एक बार फिर अपनी बेहतरीन अदायगी से दर्शकों का दिल जीतने वाली हैं।

इस फिल्म के जरिए सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान को बॉलीवुड में एक ठोस लॉन्च मिलने जा रहा है। इब्राहिम लंबे समय से अभिनय की ट्रेनिंग ले रहे थे और कई फिल्म प्रोडक्शन में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं। 'सरजमीन' उनके लिए एक बड़ी परीक्षा भी होगी और मौका भी कि वह अपने पिता सैफ अली खान और बहन सारा अली खान की तरह एक सफल अभिनेता बन सकें।

फिल्म 'सरजमीन' की कहानी को लेकर अभी तक ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है। सिर्फ इतना बताया गया है कि यह एक इमोशनल और इंसानी रिश्तों पर आधारित ड्रामा होगा, जिसमें समाज और परिवार की गहराइयों को छुआ जाएगा। फिल्म का नाम 'सरजमीन' ही इस बात का संकेत देता है कि इसकी कहानी ज़मीन से जुड़ी, संवेदनशील और भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत होगी।

काजोल, इब्राहिम और कायोज के इस तिकड़ी ने 'सरजमीन' को लेकर दर्शकों के बीच पहले से ही उत्सुकता जगा दिया है। एक अनुभवी अभिनेत्री, एक नए अभिनेता और एक डेब्यू डायरेक्टर के संगम से बॉलीवुड को एक नई ऊर्जा और ताजगी की उम्मीद है।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top