अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन वाले बहुचर्चित ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ को प्रतिनिधि सभा में बड़ी जीत मिली है। इस विधेयक को 218-214 के अंतर से मंजूरी मिली, जिसमें दो रिपब्लिकन नेताओं ने भी डेमोक्रेट्स के साथ मिलकर इसका विरोध किया। यह बिल रिपब्लिकन पार्टी के लिए एक बड़ा राजनीतिक और विधायी कदम माना जा रहा है, जिसे ट्रंप ने “सबसे सुंदर और बड़ा कानून” बताया है।
इस बिल में 2017 की टैक्स कटौती को स्थायी बनाने, वरिष्ठ नागरिकों के लिए अतिरिक्त टैक्स रियायत, घरेलू उधारी ब्याज में छूट जैसे कई आकर्षक प्रावधान शामिल हैं। इसके साथ ही मेडिकेड और फूड स्टैम्प जैसी सामाजिक योजनाओं में कटौती और सख्त कामकाज की शर्तें रखी गई हैं, जिससे करीब 1 करोड़ लोगों को नुकसान हो सकता है।
इस बिल में रक्षा क्षेत्र और सीमा सुरक्षा पर भारी खर्च, जैसे कि दीवार निर्माण और डिपोर्टेशन में तेजी, का भी प्रस्ताव है। वहीं स्वच्छ ऊर्जा योजनाओं पर मिलने वाले टैक्स क्रेडिट को खत्म करने की योजना बनाई गई है। कई विशेषज्ञों और कांग्रेसी बजट कार्यालय (CBO) का अनुमान है कि इस विधेयक से अमेरिका का बजट घाटा अगले 10 वर्षों में 2.4 से 3.8 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ सकता है।
बिल को लेकर रिपब्लिकन पार्टी के भीतर भी असहमति रही। कुछ फिस्कल हॉक्स और उदार रिपब्लिकन नेताओं ने बजट घाटा और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में कटौती को लेकर चिंता जताई। इसके बावजूद, अंतिम समय तक व्हिपिंग के बाद बिल को पास करवा लिया गया।
ट्रंप समर्थक इसे अमेरिका को मजबूत बनाने वाला सबसे बड़ा कदम बता रहे हैं, जबकि डेमोक्रेट्स ने इसे ‘ट्रिकल डाउन क्रुएल्टी’ कहते हुए गरीबों के खिलाफ हमला बताया है। अब यह बिल राष्ट्रपति ट्रंप के हस्ताक्षर के लिए भेजा गया है, जिसके बाद यह कानून बन जाएगा।
