कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच पद से चंद्रकांत पंडित ने दिया इस्तीफा

Jitendra Kumar Sinha
0




इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 की विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को एक बड़ा झटका लगा है। टीम को खिताबी ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। केकेआर फ्रेंचाइजी ने मंगलवार को यह जानकारी साझा की, जिसने टीम के फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों को हैरानी में डाल दिया है।


वर्ष 2022 में केकेआर के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किए गए चंद्रकांत पंडित ने बेहद कम समय में टीम को नई दिशा दी। 2024 का सीजन तो केकेआर के लिए ऐतिहासिक रहा, जहां टीम ने कप्तान श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में सनराइजर्स हैदराबाद को खिताबी मुकाबले में 8 विकेट से हराकर तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की।


चंद्रकांत पंडित की कोचिंग में टीम ने न सिर्फ तकनीकी रूप से सुधार किया बल्कि एकजुटता और अनुशासन का बेहतरीन उदाहरण भी पेश किया। गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक, खिलाड़ियों में जीत की भूख नजर आई, जिसके पीछे कोच की रणनीति और कड़ी मेहनत थी।


चंद्रकांत पंडित ने अपने इस्तीफे की सीधी वजह नहीं बताई है, लेकिन केकेआर द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि "उन्होंने नए अवसरों को तलाशने का निर्णय लिया है।" फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर चंद्रकांत पंडित को धन्यवाद देते हुए लिखा है कि “हम उनके अमूल्य योगदान के लिए आभारी हैं, जिनमें केकेआर को 2024 की टाटा आइपीएल चैंपियनशिप दिलाना और एक मजबूत टीम बनाना शामिल है। उनके नेतृत्व और अनुशासन ने टीम पर एक गहरा प्रभाव छोड़ा है।”


आईपीएल 2025 का 18वां सत्र केकेआर के लिए नई चुनौतियों से भरा होगा। सत्र की शुरुआत से पहले ही श्रेयस अय्यर को रिलीज कर देना और अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाना, टीम की रणनीति में बड़े बदलाव को दर्शाता है। अब चंद्रकांत पंडित की विदाई के बाद टीम को नए कोच की तलाश होगी, जो न केवल मौजूदा खिलाड़ियों को संभाले, बल्कि टीम को जीत की लय में बनाए रखे।


अब सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि केकेआर का अगला कोच कौन होगा? क्या फ्रेंचाइजी विदेशी कोच की ओर रुख करेगी या किसी भारतीय दिग्गज को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी? संभावनाएं खुली हैं और आगामी हफ्तों में इसकी घोषणा होने की उम्मीद है।


चंद्रकांत पंडित का इस्तीफा कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भावनात्मक और रणनीतिक दोनों ही दृष्टिकोण से बड़ा मोड़ है। उनकी कोचिंग में मिली सफलता को भुला पाना आसान नहीं होगा। 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top