संतोष सुमन ने VIP को दिया 'एनडीए में स्वागत' का न्योता, RJD की सीट साझा नीति पर विवाद

Jitendra Kumar Sinha
0

 



बिहार की राजनीति फिर एक नया मोड़ ले चुकी है। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आणि विधान परिषद सदस्य संतोष कुमार सुमन ने यह बयान कुछ दिन पहले दिया कि यदि मुकेश साहनी एनडीए में शामिल होते हैं, तो उन्हें खुले दिल से स्वागत किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि ऐसी स्थिति में RJD VIP को 60 सीटें देने की चर्चा में शामिल नहीं करेगी


सुमन का यह बयान उस पृष्ठभूमि में आया जब VIP, जिसका नेतृत्व मुकेश साहनी करते हैं, ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनावों में 60 सीटों पर लड़ने का दावा दर्ज कराया है। VIP का कहना है कि वे राज्य में निर्णायक मताधिकार रखते हैं और उपमुख्यमंत्री पद की भी दावेदारी कर रहे हैं ।


इस विवाद के केंद्र में है विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक की सीट साझा रणनीति। जहां RJD ने कुल 243 सीटों में से 103 सीटें अपने सहयोगियों को देने का रुख अपनाया है—जिसमें कांग्रेस को 50‑55, लेफ्ट को 30‑35 और VIP को केवल 12‑20 सीटें देने की संभावना जताई गई है। VIP ने इसके विरोध में 60 सीटों की मांग की है, जो RJD द्वारा स्वीकार नहीं की गई है ।


संतोष सुमन का तर्क है कि VIP यदि NDA से जुड़ता है तो उसे NDA को समर्थन करने वाले एक मजबूत घटक के रूप में देखा जाएगा। इसलिए RJD की 60 सीटों की मांग के साथ खड़े होने का कोई औचित्य नहीं रहेगा। सुमन ने implicitly यह भी संकेत दिया कि VIP की सीट की आकांक्षा तब ही योग्य ठहरती है जब वह गठबंधन के साथ खड़ा दिखाई दे।


विश्लेषकों का मानना है कि यह बयानबाज़ी बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के एक हिस्से के तौर पर की जा रही है। VIP की सीट मांग और NDA में उनके शामिल होने की संभावना से राजनीतिक परिदृश्य में हलचल तेज हो गई है। विपक्षी गठबंधन के भीतर सीटों के विभाजन को लेकर तनाव स्पष्ट रूप से दिखने लगा है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top