तेजस्वी यादव का हमला: मेरी सरकार में ये होता तो मीडिया मेरी खाल उधेड़ देता

Jitendra Kumar Sinha
0

 



पटना में भाजपा नेता और उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या के बाद बिहार की राजनीति में तूफान आ गया है। इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मौजूदा सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अगर यही घटना उनकी सरकार के दौरान हुई होती, तो मीडिया उनकी खाल तक उधेड़ देता। तेजस्वी ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब तो हालत यह है कि राजधानी में दिनदहाड़े लोग मारे जा रहे हैं और अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं।


तेजस्वी ने यह भी कहा कि बिहार में हर दिन गोलीबारी की घटनाएं हो रही हैं, चाहे वह मंत्रियों, जजों या आम नागरिकों के घरों के बाहर हो, और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने मौजूदा सरकार को 'महाजंगलराज' का प्रतीक बताया और दावा किया कि अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है, जिसके चलते पुलिस कार्रवाई करने से भी हिचक रही है।


उन्होंने यह भी तंज कसा कि मीडिया भी इस सरकार के प्रति नरम रवैया अपनाए हुए है, वरना अगर यही घटना उनके शासनकाल में होती तो मीडिया उन्हें नहीं छोड़ती। तेजस्वी ने हत्या की जांच पर भी सवाल उठाए और आरोप लगाया कि सच्चाई को दबाया जा रहा है और पूरा मामला एक साजिश की तरह मोड़ा जा रहा है।


वहीं, सरकार की ओर से यह बयान आया है कि हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। एनडीए नेताओं ने तेजस्वी के आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि सरकार ने त्वरित कार्रवाई की है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि कोई ढिलाई नहीं बरती गई है। उनका कहना है कि विपक्ष सिर्फ सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है।


यह मामला अब केवल हत्या का नहीं रहा, बल्कि राज्य की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का केंद्र बन चुका है। तेजस्वी यादव जहां इसे कानून व्यवस्था की नाकामी बता रहे हैं, वहीं सरकार इसे विपक्ष की सस्ती राजनीति कह रही है। लेकिन जनता के मन में सवाल वही है—क्या राजधानी पटना अब सुरक्षित नहीं रही?

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top