स्वतंत्रता दिवस की तैयारी शुरू - 14 अगस्त तक पटना गांधी मैदान - आम लोगों के लिए हुआ बंद

Jitendra Kumar Sinha
0




जैसे-जैसे 15 अगस्त नजदीक आ रहा है, पूरे देश में आजादी का उत्सव धीरे-धीरे रंग पकड़ रहा है। राजधानी पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान, जहां हर साल भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित होता है, इस बार सुरक्षा की दृष्टि से आम लोगों के लिए 14 अगस्त तक बंद कर दिया गया है। यह फैसला जिला प्रशासन ने परेड के पूर्वाभ्यास और तैयारियों को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए लिया है।

पटना जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने शुक्रवार को आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि 1 अगस्त से 13 अगस्त तक स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर परेड का रिहर्सल चलेगा। इसी कारण से गांधी मैदान में सुबह-शाम घूमनेवाले नागरिकों, आम आगंतुकों और अन्य प्रयोजनों से आने-जाने वालों के प्रवेश पर पूर्णत: रोक लगाई गई है।

जिला प्रशासन के आदेश के अनुसार, गांधी मैदान में केवल वही अधिकारी और कर्मचारी प्रवेश कर सकेंगे जो स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों में प्रत्यक्ष रूप से शामिल हैं। सुरक्षाबलों, आयोजन समिति और संबंधित तकनीकी कर्मचारियों को ही भीतर जाने की अनुमति होगी। इस दौरान मैदान के सभी प्रवेश द्वारों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और अनधिकृत प्रवेश की कोशिश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

15 अगस्त को आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के दिन गांधी मैदान आम जनता के लिए खुला रहेगा। परंपरागत रूप से यहां भव्य परेड, झंडोत्तोलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं जिनमें राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एव आम नागरिक भाग लेते हैं। आयोजन में भाग लेने के लिए आम लोगों को सुरक्षा जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।

स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होती है। प्रशासन द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी सीसीटीवी कैमरों, ड्रोन निगरानी, बम स्क्वॉड और विशेष सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है। कार्यक्रम स्थल के भीतर और बाहर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, खुफिया एजेंसियों और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी सुनिश्चित की जा रही है।

प्रशासन ने राजधानीवासियों से अपील किया है कि वे इस अस्थायी प्रतिबंध का पालन करें और देशहित में सुरक्षा व्यवस्था को सहयोग प्रदान करें। यह बंदी सिर्फ कुछ दिनों की है, लेकिन इससे समारोह की गरिमा और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top