बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही अटकलों के बीच चिराग पासवान ने साफ कर दिया है कि जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं, वह एनडीए नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह अफवाह फैलाकर गठबंधन में दरार डालने की कोशिश कर रहा है।
चिराग ने कहा कि मोदी ही एनडीए की वह आत्मा हैं, जो उन्हें टूटने नहीं देगी। सीट बंटवारे पर उन्होंने स्पष्ट किया कि इस विषय पर समय आने पर गठबंधन के भीतर बैठकर बात होगी और सार्वजनिक तौर पर अभी संख्या का खुलासा करना उचित नहीं होगा।
उन्होंने यह भी याद दिलाया कि इस बार उनकी पार्टी 2020 की तरह अकेले चुनाव मैदान में नहीं उतरेगी, बल्कि एनडीए के साथ मिलकर लड़ेगी। हालांकि उन्होंने यह भी संकेत दिया कि वह सम्मानजनक सीट बंटवारे की उम्मीद रखते हैं, जिससे पार्टी की स्वतंत्र पहचान बनी रहे।
