राजधानी पटना के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन, पटना जंक्शन, पर यात्रियों की सहूलियत के लिए एक और अत्याधुनिक सुविधा जुड़ने जा रही है। अब यात्री अपने सामान को सुरक्षित रखने के लिए चाबी की चिंता छोड़ सकते हैं, क्योंकि जल्द ही यहां इ-लगेज लॉकर की सुविधा शुरू होने जा रही है। रेलवे प्रशासन ने इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली है और उम्मीद है कि अगले 15 दिनों में यह सेवा पूरी तरह से चालू हो जाएगी।
यह एक कंप्यूटराइज्ड स्मार्ट लॉकर सिस्टम है जिसमें यात्री अपने सामान को एक निश्चित समय तक सुरक्षित रख सकते हैं। इस सुविधा की सबसे खास बात यह है कि लॉकर ओटीपी आधारित प्रणाली पर काम करेगा। मतलब, लॉकर को खोलने और बंद करने के लिए अब चाबी की जरूरत नहीं होगी। लॉकर बुकिंग करते समय जो ओटीपी मोबाइल पर भेजा जाएगा, उसी से लॉकर को संचालित किया जा सकेगा।
अब चाबी गुम होने या खो जाने की चिंता नहीं रहेगा। हर लॉकर पर सुरक्षा कैमरे की निगरानी होगी और डिजिटल लॉकिंग सिस्टम रहेगा। यात्री मोबाइल नंबर से लॉकर बुक करेंगे और ओटीपी से एक्सेस प्राप्त करेंगे। देश के 20 प्रमुख स्टेशनों पर पहले से मौजूद यह सुविधा अब पटना जंक्शन को भी शामिल कर रही है।
रेलवे के इस कदम को लेकर यात्रियों में उत्साह देखा जा रहा है। दिल्ली से आए यात्री विनय कुमार का कहना है, "पटना जैसे व्यस्त स्टेशन पर इस तरह की आधुनिक सुविधा मिलना राहत की बात है। इससे सामान की सुरक्षा को लेकर चिंता कम होगी।" वहीं, स्थानीय नागरिक नेहा सिंह का मानना है कि "पटना जंक्शन पर लॉकर की पुरानी व्यवस्था में कई बार दिक्कतें होती थीं। अब डिजिटल सुविधा से समय और मेहनत दोनों की बचत होगी।"
भारतीय रेलवे लगातार यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है। डिजिटल इंडिया के तहत अब स्टेशन परिसर भी स्मार्ट फैसिलिटी सेंटर में तब्दील हो रहा है। इस इ-लगेज लॉकर सुविधा से पटना जंक्शन भी अब डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर की सूची में एक मजबूत स्थान पा रहा है।
