हर सप्ताहांत बूथ पर रहेंगे बीएलओ - घर-घर जाकर भी लेंगे आवेदन

Jitendra Kumar Sinha
0




चुनाव प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी एव सहज बनाने के लिए जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। जिला निर्वाचन कार्यालय ने घोषणा किया है कि अब हर शनिवार और रविवार को बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) बूथ पर उपस्थित रहेंगे। यह उपस्थिति सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक सुनिश्चित किया जाएगा ताकि आम नागरिकों को अपने मतदाता सूची से जुड़े कार्यों को कराने में कोई असुविधा न हो।

जिला अधिकारी ने बताया कि 3 अगस्त (शनिवार) को बीएलओ सभी बूथों पर मौजूद रहेंगे और फॉर्म-6, फॉर्म-7 तथा फॉर्म-8 लेकर उपस्थित रहेंगे। यह एक विशेष पहल है जिससे आमजन को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन कराने या आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया में सहायता मिल सके।

इसके अलावा 2 अगस्त से 1 सितंबर तक जिला के सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालयों और नगर निकाय कार्यालयों में रोजाना विशेष कैंप लगाए जाएंगे। इन कैंपों में नागरिक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अपने आवेदन दे सकेंगे। फॉर्म-6 मतदाता सूची में नया नाम जोड़ने के लिए, फॉर्म-8 पहले से दर्ज जानकारी में संशोधन के लिए और फॉर्म-7 गलत प्रविष्टियों के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने के लिए है। इस प्रकार, नागरिकों को उनके मतदाता अधिकार से वंचित होने से रोकने की पूरी व्यवस्था की जा रही है।

प्रशासन ने दिव्यांगजनों और वृद्धजनों के लिए भी खास योजना बनाई है। बीएलओ ऐसे नागरिकों से उनके घर जाकर आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे। यह एक सार्थक सामाजिक कदम है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि लोकतंत्र की इस प्रक्रिया में कोई भी व्यक्ति पीछे न रह जाए।

यह पहल न केवल निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने का कार्य करेगी, बल्कि जन भागीदारी बढ़ाने में भी सहायक होगी। ऐसे प्रयासों से यह भी सुनिश्चित होगा कि हर योग्य नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो, और उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने का पूरा अवसर मिले।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top