गुरुग्राम में एल्विश यादव के घर पर अज्ञात बदमाशों की फायरिंग

Jitendra Kumar Sinha
0

 



यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम वाले घर पर सेक्टर 57 में तड़के करीब 5:30 से 6 बजे के बीच जोरदार फायरिंग हुई। बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाश आए और लगभग 20 से 25 राउंड फायरिंग करके मौके से फरार हो गए। अचानक हुई इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। हालांकि एल्विश उस वक्त घर पर मौजूद नहीं थे। फायरिंग के बाद तुरंत गुरुग्राम पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। वारदात के समय घर में मौजूद रहने वालों की सुरक्षा को लेकर भी पुलिस ने पूछताछ की। बताया जा रहा है कि उनके घर पर 20 से 25 राउंड फायरिंग हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके को घेर लिया और संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया है। अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है।


एल्विश यादव के पिता ने आजतक से बातचीत में बताया कि घर में एल्विश नहीं थे लेकिन बाकी पूरा परिवार मौजूद था। सभी लोग सो रहे थे जब बदमाश फायरिंग कर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस आई उन्होंने पूरी तफ्तीश की। लेकिन इस फायरिंग की घटना से पहले घरवालों या एल्विश को कोई धमकी नहीं मिली थी। सीसीटीवी फुटेज में घर की गेट के बाहर खड़े दो बदमाश दिखाई दे रहे हैं।


इससे पहले भी बॉलीवुड सिंगर फाजिलपुरिया पर फायरिंग हो चुकी है। दो बड़े सोशल मीडिया स्टार्स पर हुई ताबड़तोड़ वारदातों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा दिए हैं। लगातार बढ़ती ऐसी घटनाएं इलाके की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल रही हैं। एल्विश के घर पर हुए इस हमले से फैंस को चिंता में डाल दिया है। गुरुग्राम में एल्विश यादव के घर हुई फायरिंग ने सभी को हैरान कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की तलाश जारी है। ऐसे घटनाक्रम इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top