अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य के टैंपा शहर में आयोजित एक ब्लैक-टाई डिनर के दौरान पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने भारत के खिलाफ परमाणु हमले की खुली धमकी दी। उन्होंने कहा, “हम एक परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं और अगर हमें लगा कि हम खत्म होने वाले हैं, तो हम आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेंगे।” यह बयान उन्होंने अमेरिकी धरती पर दिया, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान के रवैये पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
डिनर में मौजूद लोगों के अनुसार, असीम मुनीर ने भारत के साथ सिंधु जल संधि को लेकर भी कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि अगर भारत कोई बांध बनाने की कोशिश करता है, तो पाकिस्तान उसे दस मिसाइलों से उड़ा देगा, क्योंकि उनके पास मिसाइलों की कमी नहीं है। इस बयान में उन्होंने “अल-हम्दुलिल्लाह” शब्द का भी इस्तेमाल किया, जो उनके बयान की आक्रामकता को और बढ़ाता है।
जनरल मुनीर ने भारत और पाकिस्तान की तुलना करते हुए कहा कि भारत एक चमचमाती मर्सिडीज की तरह है और पाकिस्तान एक कंकड़ भरा डंप ट्रक। उनके मुताबिक, अगर यह ट्रक मर्सिडीज से टकरा गया तो नीचे कौन रहेगा, यह सबको पता है। यह तुलना पाकिस्तान की आक्रामक सैन्य नीति और भारत को चुनौती देने के इरादे को स्पष्ट करती है।
इस डिनर के दौरान सुरक्षा और गोपनीयता इतनी सख्त थी कि मेहमानों से मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल उपकरण ले लिए गए, ताकि कोई रिकॉर्डिंग या लिखित प्रमाण न रह सके। हालांकि पाकिस्तान की ओर से इस बयान की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन वहां मौजूद कई लोगों के मुताबिक जनरल मुनीर का लहजा बेहद आक्रामक और चुनौतीपूर्ण था।
इस घटना ने भारत-पाकिस्तान के बीच पहले से मौजूद तनाव को और गहरा करने की आशंका बढ़ा दी है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी इस तरह के परमाणु धमकी भरे बयानों को गंभीरता से ले रहा है, क्योंकि यह न सिर्फ क्षेत्रीय बल्कि वैश्विक सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा कर सकता है।
