क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने अब अपनी एक नई पहचान बना ली है। सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स वाली सारा तेंदुलकर को ऑस्ट्रेलिया सरकार ने अपने अंतरराष्ट्रीय पर्यटन अभियान 'कम एण्ड से जी डे' (Come and Say G'day) का ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया है। इस खबर के सामने आते ही सारा तेंदुलकर एक बार फिर से सुर्खियों में छा गई हैं।
ऑस्ट्रेलिया सरकार ने अपने दो साल चलने वाले इस अंतरराष्ट्रीय प्रचार अभियान के लिए 255 मिलियन डॉलर (लगभग 2120 करोड़ रुपए) का बजट निर्धारित किया है। इस अभियान का उद्देश्य विश्वभर के पर्यटकों को आकर्षित करना और ऑस्ट्रेलिया की संस्कृति, प्राकृतिक सौंदर्य व आतिथ्य सत्कार को वैश्विक मंच पर पेश करना है। सारा तेंदुलकर की लोकप्रियता, युवाओं से जुड़ाव और उनके फैशन व स्टाइल सेंस को ध्यान में रखते हुए उन्हें यह ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।
सारा तेंदुलकर अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अक्सर यात्रा, फैशन और लाइफस्टाइल से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं। लाखों युवा उन्हें फॉलो करते हैं और उनकी स्टाइल व पर्सनालिटी को फॉलो करते हैं। यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया के पर्यटन विभाग ने उन्हें अपना चेहरा बनाने का निर्णय लिया है।
'कम एण्ड से जी डे' अभियान के तहत, सारा तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेंगी, वहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे ग्रेट बैरियर रीफ, सिडनी ओपेरा हाउस, गोल्ड कोस्ट, ब्लू माउंटेन्स आदि की झलक देगी और भारतीय युवाओं व परिवारों को वहां की यात्रा के लिए प्रेरित करेगी।
यह अभियान खासतौर पर भारत जैसे तेजी से उभरते पर्यटन बाज़ार पर केंद्रित है। हाल ही के वर्षों में ऑस्ट्रेलिया भारतीय पर्यटकों के बीच एक पसंदीदा गंतव्य बनकर उभरा है, और इस अभियान से उस रुचि को और अधिक बल मिलने की उम्मीद है।
सचिन तेंदुलकर खुद भी एक प्रेरणादायी व्यक्तित्व हैं, जिन्होंने देश के लिए गौरव की कई कहानियां रची हैं। अब उनकी बेटी सारा तेंदुलकर भी एक नई दिशा में देश का नाम रोशन कर रही हैं। यह नियुक्ति यह दिखाती है कि युवा भारतीय महिलाएं अब केवल देश में ही नहीं, बल्कि वैश्विक मंचों पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं।
सारा तेंदुलकर का यह चयन सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि एक नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा है। यह दिखाता है कि अगर आपके पास प्रतिभा, जुनून और सही दृष्टिकोण है, तो वैश्विक मंच आपसे दूर नहीं। अब देखना यह होगा कि सारा तेंदुलकर इस भूमिका में कैसे ऑस्ट्रेलिया की सुंदरता को भारतीय दर्शकों तक पहुंचाती हैं।
