दिल्ली से पटना आ रही इंडिगो की उड़ान (रिपोर्ट्स के मुताबिक फ़्लाइट नंबर 6E2769) को सुरक्षा-नुकसान और पटना में बताये गए उच्च-स्तरीय कार्यक्रम — उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन के आगमन — के कारण पटना में उतरने की जगह न मिलने पर वाराणसी (बाबतपुर) एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया, इस पर लगभग 140 यात्रियों में रोष भड़क गया और पटना एयरपोर्ट पर हंगामा हुआ; यात्रियों ने देरी और सूचना के अभाव पर नाराज़गी जताई जबकि स्थानीय मीडिया ने बताया कि एक साथ दूसरी फ्लाइटें भी इसी कारण प्रभावित हुईं और हवाई यात्राओं में असुविधा पैदा हुई।
