एप्पल ने 9 सितंबर 2025 को अपना बहुप्रतीक्षित इवेंट "Awe Dropping" आयोजित किया। इस इवेंट में कंपनी ने iPhone 17 सीरीज़, iPhone Air, नए Pro मॉडल्स, साथ ही Apple Watch और AirPods के नए वर्ज़न लॉन्च किए। भारतीय दर्शकों ने रात 10:30 बजे से इस इवेंट को लाइव देखा।
लॉन्चिंग और बिक्री की तारीखें
प्री-ऑर्डर 12 सितंबर 2025 से शुरू होंगे।
बिक्री 19 सितंबर 2025 से भारत समेत कई देशों में शुरू होगी।
भारत में कीमतें
iPhone 17 (256GB) – लगभग ₹82,900 से शुरू
iPhone 17 (512GB) – ₹1,02,900
iPhone Air (256GB) – ₹1,19,900
iPhone Air (512GB) – ₹1,39,900
iPhone Air (1TB) – ₹1,59,900
iPhone 17 Pro (256GB) – ₹1,34,900
iPhone 17 Pro (512GB) – ₹1,54,900
iPhone 17 Pro (1TB) – ₹1,74,900
iPhone 17 Pro Max (256GB) – ₹1,49,900
iPhone 17 Pro Max (512GB) – ₹1,69,900
iPhone 17 Pro Max (1TB) – ₹1,89,900
iPhone 17 Pro Max (2TB) – ₹2,29,900 तक
प्रमुख फीचर्स
डिज़ाइन और परफॉर्मेंस
iPhone Air अब तक का सबसे पतला iPhone है, मोटाई करीब 5.6mm।
सभी मॉडल्स में नया Apple N1 नेटवर्किंग चिप दिया गया है, जिसमें Wi-Fi 7, Bluetooth 6 और Thread सपोर्ट शामिल है।
Pro मॉडल्स में A19 Pro चिप और बाकी में A19 चिप।
डिस्प्ले और कैमरा
iPhone 17 में 6.3 इंच का OLED ProMotion डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स ब्राइटनेस।
ड्यूल 48MP कैमरा सेटअप (Ultra-Wide + Main) और 18MP का फ्रंट कैमरा।
Pro मॉडल्स में नया हॉरिज़ॉन्टल कैमरा डिजाइन, 48MP ट्रिपल कैमरा सेटअप, 8x ऑप्टिकल ज़ूम और वेपर-चैंबर कूलिंग।
अन्य डिवाइस
Apple Watch Series 11, Ultra 3 और SE 3 लॉन्च की गईं। इनमें 5G कनेक्टिविटी और ब्लड प्रेशर मॉनिटर जैसी हेल्थ सुविधाएँ हैं।
AirPods Pro 3 भी आए हैं, जिनमें लाइव ट्रांसलेशन, एडवांस्ड नॉइज़ कैंसलेशन और बेहतर फिटिंग दी गई है।
पुराने iPhones हटाए गए
Apple ने अपने ऑनलाइन स्टोर से कुछ पुराने iPhone मॉडल्स हटा दिए हैं, हालांकि ये ई-कॉमर्स और अधिकृत विक्रेताओं के पास अभी भी उपलब्ध रहेंगे।
iPhone 17 सीरीज़ ने डिज़ाइन और परफॉर्मेंस में बड़ा बदलाव लाया है। भारत में कीमतें अब ₹82,900 से लेकर ₹2.3 लाख तक जाती हैं। iPhone Air अपनी पतली बॉडी की वजह से चर्चा में है, जबकि Pro Max हाई-एंड फीचर्स और 2TB स्टोरेज की वजह से सबसे महंगा iPhone बन गया है।
