भारत ने अपने 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन को चुन लिया है। 9 सितंबर 2025 को हुए चुनाव में उन्होंने विपक्षी उम्मीदवार बी. सुर्दर्शन रेड्डी को करारी मात दी। इस चुनाव में कुल 767 सांसदों ने मतदान किया, जिसमें से 752 वोट वैध पाए गए और 15 वोट रद्द घोषित कर दिए गए।
गिनती के बाद स्पष्ट हुआ कि राधाकृष्णन को 452 वोट मिले, जबकि सुर्दर्शन रेड्डी के हिस्से सिर्फ 300 वोट आए। यानी राधाकृष्णन ने ज़रूरी बहुमत 391 वोट से कहीं अधिक समर्थन हासिल कर लिया और 152 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की।
मतदान संसद भवन परिसर में हुआ था और सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चला। वोटों की गिनती पूरी होने के बाद राज्यसभा के सचिव-जनरल पी.सी. मोदी ने परिणाम घोषित किया।
यह जीत न केवल एनडीए के संगठनात्मक बल का संकेत है बल्कि विपक्षी INDIA ब्लॉक की सीमित पकड़ को भी उजागर करती है। भाजपा खेमे का दावा है कि इस चुनाव में कई जगहों पर क्रॉस वोटिंग भी देखने को मिली, जिससे जीत का अंतर और बढ़ा।
अब राधाकृष्णन देश के नए उपराष्ट्रपति के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे और सभापति के तौर पर राज्यसभा का संचालन करेंगे।
