उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के सी.पी. राधाकृष्णन बनाम विपक्ष के बी. सुदर्शन रेड्डी, आज होगा मतदान

Jitendra Kumar Sinha
0

 



उपराष्ट्रपति पद के चुनाव की तैयारियाँ पूरी हैं। इसमें राजग (एनडीए) के उम्मीदवार सी-पी राधाकृष्णन और विपक्ष (आईएनडीआईए ब्लॉक) के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला है। भाजपा गठबंधन अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है, लेकिन दलों की सबसे बड़ी चिंता उन पार्टियों और सांसदों को लेकर है जो मतदान से अलग रह सकते हैं। गृहमंत्री जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफे के बाद यह देश का दूसरा सबसे बड़ा संवैधानिक पद खाली हुआ था। सांसद मंगलवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान कर सकेंगे, और शाम 6 बजे से मतगणना शुरू होकर देर रात तक जारी रहेगी। 


मतदान गुप्त तरीके और एकल संक्रमणीय वोट (Single Transferable Vote) प्रणाली के माध्यम से होगा, जहाँ सांसद पहली पसंद ‘1’ अंकित करेंगे और आवश्यक संख्या नहीं मिलने पर अगली पसंद को काउंट किया जाएगा। निर्वाचन मंडल में कुल 788 सदस्य होते हैं—543 लोकसभा और 245 राज्यसभा (जिसमें 12 नामित सदस्य भी शामिल हैं)—मगर वर्तमान में कुछ सीटें रिक्त हैं, जिससे वास्तविक संख्या 781 रही है और जीत के लिए 391 वोट आवश्यक हैं। एनडीए गठबंधन के पास 425 सांसद हैं, जबकि विपक्ष के पास 324 सांसद हैं, हालांकि वाईएसआरसीपी ने एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने की घोषणा की है और बीआरएस व बीजद ने मतदान से अलग रहने का फैसला किया है। राजग के उम्मीदवार राधाकृष्णन की छवि साफ-सुथरी है—वे तमिलनाडु के ओबीसी गाउंडर समुदाय से हैं और विवाद से दूर मृदुभाषी नेता के रूप में जाने जाते हैं। वे महाराष्ट्र के राज्यपाल भी हैं। 


वहीं, विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी एक वरिष्ठ न्यायाधीश हैं—79 वर्षीय सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त जज, जिन्होंने नक्सल विद्रोह के लिए सलवा जुडूम को असंवैधानिक ठहराने जैसे महत्वपूर्ण फैसलों में अपनी भूमिका निभाई है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top